Wednesday, December 5, 2007

5 december Dainik Jagran

भावी डाक्टरों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ
सिटी रिपोर्टर, इलाहाबाद : एमबीबीएस में इंटर्नशिप बढ़ाने को लेकर मेडिकल छात्र-छात्राओं का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज के भावी डाक्टरों ने एसआरएन अस्पताल में सद्बुद्धि यज्ञ किया और भगवान से केन्द्रीय स्वास्थ्यमंत्री को बुद्धि देने की प्रार्थना की। उधर, देशभर के मेडिकल कालेज के डाक्टरों ने स्ट्राइकिंग मेडिकोज डॉट इन नाम से वेबसाइट तैयार कर लिया है। वेबसाइट में देशभर के डाक्टर अपनी-अपनी गतिविधियों की जानकारी दे रहे हैं। आंदोलन के समर्थन में डाक्टर एसएमएस भेज रहे हैं। जबकि सात दिसंबर को देशभर के मेडिकल कालेज के डाक्टर एक ही समय पर रैली निकालने जा रहे हैं। इंटर्नशिप बढ़ाने के विरोध में आज भावी डाक्टर तीन बजे एसआरएन अस्पताल में एकत्रित हुए। डाक्टरों ने हवन कुंड तैयार किया तथा केन्द्रीय स्वास्थ्यमंत्री की सद्बुद्धि के लिए आहूतियां देना शुरू कर दिया। इस दौरान मेडिकल छात्रों ने जमकर मंत्री विरोधी नारेबाजी की। गौरतलब है कि मेडिकल कालेजों में इंटर्नशिप की अवधि दो साल होने जा रही है। संतोष सिंह, प्रियंका सिंह, सुनील विश्र्वकर्मा, मनीषा दुबे, अंकिता सिंह ने बताया कि एमबीबीएस की तरह ही पीजी पाठ्यक्रम में इंटर्नशिप बढ़ाने की तैयार चल रही है। पीजी में इंटर्नशिप दो साल की हो जाएगी। यह इंटर्नशिप ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्रों में ही रहकर पूरी करनी होगी। भावी डाक्टरों का ने बताया कि सरकार जनता के मददेनजर कोई कदम नहीं उठा रही है। जबकि छात्रों को परेशान किया जा रहा है। बबलू सोनकर, पाश्र्व सिंह, शशिप्रभा गौतम, प्रीति सिंह, मोनिका, वंदना व कीर्ति ने बताया कि मेडिकल छात्रों ने अपनी वेबसाइट बना ली है। उन्होंने बताया कि इंटर्नशिप के बाद छात्रों को जॉब की गारंटी आजतक नहीं मिली है और न ही स्वास्थ्य केन्द्रों में डाक्टरों की सुविधाएं बढ़ाई गई हैं।

No comments: